अभी तो हुआ है आगाज़,
अभी दूर तक जाना है ,
अभी तो छाए हैं बादल ,
अभी बारिश को आना है ,
काली घटा, घुमड़ घुमड़ के आई ,
कालिदास के मेघदूत सा संदेसा लाई ,
बोली बेटा तुम अब पढ़ाई करो ,
फालतू के पचड़ों में न पड़ो ,
यह है प्रसाशनिक सेवा ,
ये कोई मज़ाक नहीं ,
हर Tom, Dick और Harry ,
के बस की बात नहीं ,
ज़रुरत से ज्यादा जो TP करोगे तुम ,
तो फाइनल लिस्ट में न कभी दिखोगे तुम ,
ये हैं इम्पोर्टेन्ट नोट्स इनको ले जाओ ,
और अपने दिल – ओ -दिमाग में इनकी जगह बनाओ !!!!
*TP- Time Pass
*आगाज़ – Beginning
Advertisements